Çhaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिला अंधापन नियंत्रण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा एवं साइट सेवर्स (सर्वांगीण ग्राम विकास संस्था) पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर टोंटो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लिसीमोती गांव में लगाया गया. नेत्र जांच शिविर में कुल 76 ग्रामीण मरीजों के नेत्र की जांच की गई. जिसमें मोतियाबिंद से ग्रसित 34 मरीजों को चिन्हित किया गया. जिनका सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा. 55 मरीजों के बीच दवा का वितरण व 11 जरूरतमंद मरीजों को पढ़ने योग्य चश्मा का वितरण भी किया गया.
इसे भी पढ़ें :मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया
स्वास्थ्य जांच भी किया गया

नेत्र जांच के क्रम में लिसीमोती विद्यालय के कुल 86 बच्चों के नेत्र की जांच की गई. सभी बच्चों में किसी प्रकार की कोई दृष्टि दोष या आंख की बीमारी नहीं पाई गई. इस नेत्र जांच शिविर में दूर-दराज एवं बीहड़ जंगलों से आए मरीजों एवं सभी स्कूली बच्चों का नेत्र जांच सदर अस्पताल चाईबासा के ऑप्थाल्मिक पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा के द्वारा एवं साइट सेवर्स चाईबासा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बासुदेव नायक एवं नेत्र सहायक सुभाष चंद्र महतो के सहयोग से किया गया. शिविर के दौरान विद्यालय परिसर में हंस फाउंडेशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य जांच भी किया गया. हंस फाउंडेशन के द्वारा 125 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं 33 मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर तथा अन्य जांच किया गया.
इसे भी पढ़ें :डुमरिया : भागाबांधी जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल
ये थे उपस्थित
नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में पंचायत के पूर्व मुखिया श्री बाबूराम लागुरी कुदामसदा के मुंडा मरतोम लागुरी, लिसीमोती के मुंडा चाम्बरा लागुरी, वार्ड सदस्य संजय लागुरी, किशोर लागुरी, डोंका लागुरी,जयसिंह लागुरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उमेश चंद्र महतो सहायक शिक्षक अनिल कुमार, रश्मि लागुरी, जोसेफ बोबोंगा के अलावे टेन्सरा मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ सुमन्त टोपनो तथा हंस फाउंडेशन चाईबासा के डॉ हितेश सांकलिया, अमन कुमार, वेद प्रकाश एवं एएनएम प्रमिला आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : गोलमुरी- नो पार्किंग में भारी वाहन खड़े करने पर लग रहा 1000 रुपये जुर्माना
[wpse_comments_template]