Search

चाईबासा : नेत्र अनमोल है इसकी सुरक्षा एवं बचाव के प्रति सभी को सजग रहना जरूरी : डॉ. मुंडा

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा के बहुउद्देशीय सभागार में नेत्र की देखभाल विषय पर जिला अंधापन नियंत्रण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की ओर से नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में विद्यालय की वर्ग छठवीं से 12वीं तक के छात्राओं ने भाग लिया. नेत्र की देखभाल विषय पर सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा ने संगोष्ठी में छात्राओं को जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-block-level-program-started-in-ichagarh-under-national-nutrition-month/">चांडिल

: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ईचागढ़ में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम शुरू

कॉर्निया में ऑपासिटी आने से इसके प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र अनमोल है इसलिए नेत्र की सुरक्षा एवं बचाव के प्रति सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. विशेषकर नेत्र की कॉर्निया को किसी भी कीमत पर छतिग्रस्त नहीं होने देना चाहिए. अगर किसी कारण बस आंखों के कॉर्निया को क्षति पहुंचती है या कॉर्निया में ऑपासिटी (अस्पष्टता) आ जाती है तो ऐसी स्थिति में कॉर्निया प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ती है. कॉर्नियल अंधापन को दूर करने एवं जरूरतमंद को दृष्टि देने के उद्देश्य के कारण लोगों से नेत्रदान करने की अपील की जा रही है ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को दृष्टि मिल सके. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-dispute-with-wife-in-karaikela-youth-commits-suicide-by-hanging-investigation-begins/">चक्रधरपुर

: कराईकेला में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू

अन्य लोगों ने भी छात्रों को नेत्र की देखभाल विषय पर दी जानकारी

इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन स्वपना रानी दास के अलावे संकुल संसाधन केंद्र सदर चाईबासा के विशेष शिक्षक अखिलेश कुमार पाल ने भी छात्रों को नेत्र की देखभाल विषय पर संबोधित किया. संगोष्ठी में विद्यालय की शिक्षिका बिमला बिरुली, रश्मि होरो, सुनीता पूर्ति रेखा किरण होरो, दीपिका सीट, सावित्री लागुरी, रजनी मुंडा, प्रिया गुप्ता, मनीषा बांडरा, संजीता कुमारी गुप्ता, शालिनी बिरुवा के अलावे विद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp