Search

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना लोगों से मांगी जा रही राशि

Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम पर फेक व्हाट्सएप आईडी साइबर अपरोधियों ने बना लिया है. इस फेक व्हाट्सएप आईडी से कई लोगों से राशि की मांग की गई है. इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से जिला उपायुक्त कार्यालय से की गई. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 6267364487 है. इसी नंबर से पैसे मांगे जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-prana-pratishtha-of-panchmukhi-hanuman-with-vedic-chanting-in-ramgarh/">खरसावां:

रामगढ़ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा

प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी जानकारी

जिला उपायुक्त कार्यालय ने आमजन से अपील की है कि अगर इस आईडी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है तो झांसे में नहीं आना है और किसी भी प्रकार की कोई भी राशि हस्तांतरित नहीं की जाए. प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय चाईबासा को उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस भी जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-15-april-congress-on-path-jmm-there-will-be-power-crisis-due-to-lack-coal-saffron-flag-waved-in-jnu/">शाम

की न्यूज डायरी।।15 अप्रैल।।JMM की राह पर कांग्रेस।कोयले की कमी से होगा बिजली संकट। JNU में लहराया भगवा झंडा। गरीबों के आवास में पानी की किल्लत। हीट वेव से मिलेगी राहत! बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp