Chaibasa : सदर प्रखंड के निवर्तमान बीइइओ नागेश्वर सिंह की विदाई सह सम्मान समारोह
मारवाड़ी हिंदी बालक मध्य विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित किया
गया. मौके पर प्रखंड के प्रधान शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित
किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर बीडीओ पारुल सिंह ने कहा कि नागेश्वर सिंह अपने कार्यशैली के लिए ज्यादा लोकप्रिय
थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य शैली से सबको काफी प्रभावित
किया. मौके पर नागेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षकों और प्रखंड संसाधन केंद्र कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल से कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक समय पर
सम्पादन करने में सफल
रहे. [caption id="attachment_380629" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Samman-Samaroh-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> समारोह में उपस्थित शिक्षकगण.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tricolor-yatra-of-metropolitan-bjp-on-august-7/">जमशेदपुर
: महानगर भाजपा की तिरंगा यात्रा 7 अगस्त को शिक्षिकाओं ने विदाई गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया
नए बीइइओ प्रमिला कुमारी ने कहा कि शिक्षकों और बीआरसी के कर्मचारियों के सहयोग से निवर्तमान बीइइओ के नक्शे कदम पर चलकर कार्यों को अच्छे से किया जाएगा ताकि प्रखंड का काम सुचारू रूप से चलता
रहे. समारोह में स्वागत भाषण टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय प्रभारी उपेंद्र सिंह ने
किया. मौके पर संजीव कुमार
बालमुचू और अरुण कुमार की अगुवाई में मधुर स्वागत और विदाई गीत शिक्षिकाओं संगीता सावैयां,
अनीला सुंडी, किरण गुड़िया, कांता बरजो, शिरोमणि तिड़ू,
मिनोती तियू ने
गाये. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-our-priority-is-to-solve-the-problems-of-the-employees-divisional-railway-management/">धनबाद
: कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता – मंडल रेल प्रबंध इस अवसर पर ये हुए शामिल
मौके पर निर्मल त्रिपाठी, किशोर प्रसाद, अनुपमा, परमानन्द पान, राजकिशोर साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्णा देवगम, रेणुबाला गुप्ता,
एलिसबा डुंगडुंग, विनय सिंह, स्वीटी सिन्हा, वशिष्ठ प्रधान, सुजीत विश्वकर्मा, हरिशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, संदीपन मोहांती, परियोजना कर्मचारियों पार्थ सारथी राय, कुणाल गौतम, प्रतिमा कालुंडिया, पूनम कुजूर आदि उपस्थित
थे. मंच का संचालन महेश सिंह ने
किया. धन्यवाद ज्ञापन निर्मल त्रिपाठी ने
किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment