alt="" width="1040" height="588" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-new-connection-is-not-being-given-if-water-meters-are-stolen-from-150-houses/">आदित्यपुर
: 150 घरों से पानी के मीटर चोरी होने पर नहीं दिया जा रहा नया कनेक्शन सोसायटी के पदाधिकारियों ने समारोह में कहा कि फादर जिस तरह से स्कूल और चर्च के साथ जुड़े रहे. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आने वाले दिनों में चाईबासा जैसे स्थान को नहीं भूलेंगे यह हम सब कामना करते हैं. उनकी यादें हम लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं. इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला गया. साथ ही कहा कि उनके जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने स्कूल के लिए किए. उनके कार्यकाल के दौरान उपलब्धि भी हासिल हुई है. चर्च का भी विकास हुआ है. जहां भी रहेंगे उम्मीद करते हैं, हम सब वहां भी विकास की गंगा बहाएंगे. मौके पर सिस्टर नीलिमा, सिस्टर ज्योति, सिस्टर बलमदीना, सिस्टर नेली, सिस्टर सालेथू, भगवान तोपनो, आनंद प्रकाश एक्का, आशीष बिरूआ, जेम्स गागराई, पीटर सुंडी, रोयलेन तोपनो, संजीव बलमुचू, रोबिन बलमुचू, अनिला सुंडी, प्रफुल्लित गागराई, जुलियाना देवगम, पुष्पा डाहंगा समेत काफी संख्या में ईसाई परिवार के महिला पुरूष, युवा तथा बच्चे मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment