Search

चाईबासा: कोल्हान विवि के टीआएल विभाग में एचओडी डॉ. हेम्ब्रम को दी गई विदाई, नई विभागाध्‍यक्ष का स्‍वागत

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग में शनिवार को विदाई व स्‍वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एचओडी डॉ. बीरबल हेम्ब्रम के रिटायर होने पर विदाई दी गई, जबकि नई एचओडी डॉ. अर्चना सिन्हा का स्वागत किया गया. इस दौरान कुड़माली,  हो व संथाली सेमेस्टर जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व पारंपरिक नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर डॉ. बीरबल हेम्ब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि भाषा से ही हम सब को पहचान मिलती है. रीति रिवाज, सांस्कृतिक परंपरा को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है. इसे भी पढ़ें: सातवीं">https://lagatar.in/jharkhand-news-7th-10th-jpsc-result-of-main-exam-released/">सातवीं

से दसवीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

चलना ही हमारा नृत्य है और बोलना ही संगीत: डॉ. बीरबल हेम्ब्रम

उन्‍होंने कहा कि अपने हाथों में ही अपनी पहचान होती है. चलना ही हमारा नृत्य है और बोलना ही संगीत है. इसको बरकरार रखना होगा. उन्होंने नई एचओडी का स्वागत करते हुए जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही शिक्षकों को भी बेहतरी के लिये टिप्स दिए. उन्होंने सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों की उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई में ध्यान देने के लिये कहा

टीआरएल की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी: डॉ. अर्चना सिन्हा   

इस मौके पर नवनियुक्त एचओडी डॉ. अर्चना सिन्हा ने कहा कि टीआरएल की जिम्मेदारी मिली है इसको पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. यहां के बच्चे एक अलग पहचान बनाएं इस पर मेरा पूरा प्रयास होगा. समारोह में मुख्य रूप से डॉ. बसंत चाकी, सुभाष महतो के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-the-storm-caused-havoc-in-jadugoda-and-potka-many-houses-were-blown-away/">जादूगोड़ा

: आंधी ने जादूगोड़ा व पोटका में मचाई तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp