से दसवीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
चलना ही हमारा नृत्य है और बोलना ही संगीत: डॉ. बीरबल हेम्ब्रम
उन्होंने कहा कि अपने हाथों में ही अपनी पहचान होती है. चलना ही हमारा नृत्य है और बोलना ही संगीत है. इसको बरकरार रखना होगा. उन्होंने नई एचओडी का स्वागत करते हुए जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही शिक्षकों को भी बेहतरी के लिये टिप्स दिए. उन्होंने सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई में ध्यान देने के लिये कहाटीआरएल की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी: डॉ. अर्चना सिन्हा
इस मौके पर नवनियुक्त एचओडी डॉ. अर्चना सिन्हा ने कहा कि टीआरएल की जिम्मेदारी मिली है इसको पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. यहां के बच्चे एक अलग पहचान बनाएं इस पर मेरा पूरा प्रयास होगा. समारोह में मुख्य रूप से डॉ. बसंत चाकी, सुभाष महतो के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-the-storm-caused-havoc-in-jadugoda-and-potka-many-houses-were-blown-away/">जादूगोड़ा: आंधी ने जादूगोड़ा व पोटका में मचाई तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े [wpse_comments_template]

Leave a Comment