Search

चाईबासा: टोन्टो के कृषकों को मिली मृदा जांच की जानकारी, कीट से फसलों के बचाव का तरीका भी सीखा

Chaibasa:  द इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री बिजनेस प्रोफेशनल द्वारा टोन्टो प्रखंड के हेस्सा बेड़ा गांव की 34 महिला व पुरुष किसानों को मृदा जांच की तकनीक, फसलों में लगने वाले कीट को पहचाने तथा उससे बचाव की जानकारी दी गई. इस मौके पर एग्री क्लीनिक चाईबासा के समन्वयक सुधांशु शेखर ने कृषकों को गरमा फसल की जानकारी दी तथा उन्हें इसके विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-marine-drive-will-be-strengthened-by-pouring-cement-slurry-from-the-machine-inside-at-the-sunken-place-in-the-road/">जमशेदपुर

मरीन ड्राइव सड़क में धंसी हुई जगह पर अंदर मशीन से सीमेंट का घोल डाल बनाया जाएगा मजबूत

गरमा मूंग के बीज का भी वितरण

किसानों को इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी दी गई. इस मौके पर नई दिल्ली से आई टीम ने कृषकों को मृदा जांच की सुलभ तकनीक की जानकारी दी जिसके माध्यम से कृषक भूमि की अम्लीयता तथा उर्वरता की स्थिति की प्रारंभिक जानकारी हासिल कर उसकी स्थिति में सुधार के उपाय कर सकें. इस मौके पर उपस्थित कृषकों के बीच गरमा मूंग के बीज का भी वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/as-jamshedpur-bengal-was-going-by-bike-407-died-in-bodam-due-to-grip/">जमशेदपुर

: बाइक से जा रहा था बंगाल, बोड़ाम में 407 की चपेट में आने से हो गयी मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp