Search

चाईबासा : बेटी के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा पिता

Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र के टोकलो गांव की सुमित्रा कुम्हार (15) पिछले कई वर्षों से इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रही है. एक जुलाई को टोकलो थाना क्षेत्र के नलिता वहां डॉक्टरों ने जांच की. जांच करने के पश्चात डॉक्टरों ने कहा कि इलाज महंगा है. सरकार यदि सहयोग करती है तो इलाज संभव है, प्राइवेट अस्पताल में इलाज करना काफी महंगा होगा. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इधर, बच्ची के पिता चेतन कुम्हार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इलाज कराने को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन अभी तक कहीं इलाज नहीं हो पाया है. सरकारी सुविधा लेने का भी प्रयास किया गया. लेकिन सरकार से सुविधा नहीं मिल पाया. पिछले 8 सालों से बेड पर ही पड़ी हुई है. व्हीलचेयर के सहारे पूरा जीवन यापन कर रही है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-beautiful-recitation-organized-at-river-view-colony-hanuman-temple-on-ashada-purnima/">आदित्यपुर

: आषाढ़ पूर्णिमा पर रिवर व्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर में सुंदर पाठ का आयोजन

आठ साल बाद शरीर का 50% भाग काम करना हुआ बंद

सुमित्रा कुम्हार आठ साल तक पूरी तरह से सामान्य बच्ची की तरह जीवन यापन कर रही थी. इसके बाद धीरे-धीरे पूरा शरीर कमजोर हो गया.उसके बाद एक दिन लकवा मार दिया और कमर से नीचे पूरी तरह से शून्य हो गया शरीर है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-guru-purnima-celebrated-in-saraswati-shishu-vidya-mandir/">बहरागोड़ा

: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी गुरु पूर्णिमा

सरकारी सुविधा से इलाज संभव: डॉ. अभिषेक

डॉ. कुमार अभिषेक ने कहा कि बच्ची का इलाज सरकारी सुविधा से हो जाएगा. रिम्स में डॉक्टर आसानी से इलाज कर सकते हैं. बच्ची सामान्य जीवन भी जी सकती है. इसके लिए सरकार को ही आगे आना होगा. प्राइवेट संस्थान से कराने से अधिक खर्च होगा. जिसके लिए परिवार सक्षम नहीं है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-beautiful-recitation-organized-at-river-view-colony-hanuman-temple-on-ashada-purnima/">आदित्यपुर

: आषाढ़ पूर्णिमा पर रिवर व्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर में सुंदर पाठ का आयोजन

शुभम संदेश की टीम पहुंची घर 

दैनिक अखबार शुभम संदेश के एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचने के बाद बच्ची सुमित्रा कुम्हार के घर शुभम संदेश की टीम पहुंची. घर की स्थिति को देख हर कोई दंग रह जाएगा. घर में दो वक्त के खाने के लिए भी अनाज नहीं है. मुश्किल से खाने की व्यवस्था होती है. बीपीएल परिवार से आते हैं, हांडी बनाने का काम परिवार द्वारा किया जाता है. रोजाना एक सौ से डेढ़ सौ रुपया कमाते हैं. इसमें भी कुछ–कुछ दिन आमदनी तक नहीं हो पाती है. टीम को देख बच्ची की पिता चेतन कुमार ने आशा भरी निगाहों से देखते हुए कहा कि यदि बच्ची का इलाज हो जाता है तो हमारे लिए काफी उपकार होगा. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-three-youths-were-washed-away-in-the-strong-current-of-the-usri-river/">गिरिडीह

: उसरी नदी के तेज बहाव में तीन युवक बहे

 पढ़ाई में ठीक है बच्ची - शिक्षिका

टोकलो मध्य विद्यालय की शिक्षिका ने कहा कि छात्रा सुमित्रा कुम्हार पढ़ाई में ठीक है. लेकिन उसे बैठने में काफी परेशानी होती है. जिसके कारण पढ़ाई समय नहीं दे पाती है. बच्ची का सभी सब्जेक्ट में पकड़ अच्छी हैं. 90% अंक हर विषय में लाती है. फिलहाल छठवीं कक्षा में पढ़ रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-day-workshop-young-creator-based-on-hindi-creativity-organized/">जमशेदपुर

: हिन्दी रचनाधर्मिता पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला “युवा रचनाकार” का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp