Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में इंटर के नामांकन फॉर्म में 50 रुपये शुल्क किया गया कम

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा में कॉलेज प्रशासन की ओर से इंटरमीडिएट में नामांकन संबंधित शुल्क में कटौती की गई है. अब इंटर के फॉर्म के लिए सभी विद्यार्थियों से 250 रुपये की जगह 200 रुपये ही लिए जाएंगे. वहीं, जिन विद्यार्थियों द्वारा पहले 250 रुपये में फॉर्म जमा किए गए हैं, उनका 50 रुपये शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान एडजस्ट कर दिया जाएगा. अर्थात परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान उन विद्यार्थियों से 50 रुपये कम लिए जाएंगे. [caption id="attachment_379927" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mahila-college-prabhari-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> कॉलेज की प्रभारी प्रिसिपल डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा.[/caption] इसके अलावा फिलहाल जो विद्यार्थी नामांकन फॉर्म लेंगे, उनसे 200 रुपये ही लिया जाएगा. मालूम हो कि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन संबंधित शुल्क में कटौती की मांग कि गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कॉलेज की प्रभारी प्रिसिपल डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने इंटरमीडिएट कमेटी के साथ बैठक कर शुल्क कम करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-water-supply-stalled-due-to-power-supply-disruption-bsnl-network-disappears/">सरायकेला

: बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति ठप, बीएसएनएल का नेटवर्क हो जाता है गायब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp