Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के समीज स्थित मुक्ति पत्थर में चैत पूर्णिमा पर शनिवार को दो दिवसीय पाता पर्व उत्सव शुरू हुआ. पाता उत्सव का शुभारंभ सांसद जोबा माझी ने किया. सांसद ने ग्रामीणों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. इस अवसर पर सांसद महिलाओं के साथ सामूहिक नृत्य में शामिल हुईं. उनके साथ कदम-ताल मिलाकर खूब नृत्य किया. ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा और समाधान का आग्रह किया. सांसद ने बताया कि पूरे मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक जगत माझी के साथ मिलकर वह विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं. ज्ञात हो कि मुक्ति पत्थर में वर्ष 1964 से पाता पर्व उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में ग्राम माझी सुशील हेम्ब्रम, सुरेश हांसदा, रामसोरो मरांडी, रमेश मरांडी, विनोद हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबियूस तिर्की, सचिव राजू सिंह, अजय कच्छप, आशीष गंताइत, पिंटू जैन समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. यह भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-6-naxalites-including-2-sub-zonal-commanders-and-one-area-commander-of-tsps-arrested/">लातेहार
: टीएसपीएस के 2 सब जोनल कमांडर व एक एरिया कमांडर समेत 6 नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा : पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा- जोबा माझी

Leave a Comment