: पंखा बना रहे युवक की करंट लगने से मौत
मुखिया व उनकी पत्नी से भी मारपीट
बैठक में वार्ड पार्षद गंगा कारवा ने पहले मुखिया और रमेश कारवा के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने आई मुखिया की पत्नी पिंकी कारवा, छोटे भाई महादेव कारवा एवं मदन कारवा के साथ भी षार्षद के भतीजा प्राण कारवा, मुकुल कारवा और प्रशांत कारवा आदि ने मिलकर मारपीट की. इसके बाद पिटाई से आक्रोशित मुहल्लावासी संगठित होकर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.पुलिस कर रही घटना की जांच
इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष ने सदर थाना के मुख्य गेट को जमा कर दिया था. जानकारी के अनुसार गाड़ीखाना मुहल्ले में नगरपालिका की खाली पड़ी जमीन पर रमेश कारवा साफ-सफाई कर घर का निर्माण कर रहा है. उसी को लेकर वार्ड पार्षद उक्त जमीन को अपना बताकर निर्माण कार्य पर रोक लगा रही है. इधर, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-eid-celebrated-with-gaiety-greeted-each-other-by-hugging/">चाईबासा:हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, एक दूसरे के गले मिलकर दी बधाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment