: बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिए दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश
गोदाम में रखे सामान जल कर हुए राख
[caption id="attachment_271243" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="138" /> आग में जले सामान.[/caption] गोदाम के मालिक मो. नाजीर अंसारी ने बताया कि आग लगने का पता चलने पर जब तक वह गोदाम में पहुंचता तब तक गोदाम में रखे सामान जल कर राख हो गए थे. आग के लपेटे में आई इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राधेश्याम दास ने बताया कि उनका दुकान दो दिनों से बंद था. आग लगने की खबर मिलते ही वह दुकान पर पहुंचा तो वहां पर आग लगी हुई थी और दुकान के अंदर रखा अधिकतर सामान जल रहा था. उसके दुकान के अंदर वायरिंग भी जल गई है.
वेल्डिंग खत्म होने के दो घंटे बाद गोदाम में लगी आग
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दिन में मो. नाजीर अंसारी के गोदाम के ऊपर वेल्डिंग का काम चल रहा था. उसके गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है. स्वीच बोर्ड और मीटर लगा है. अगल-बगल के दुकान से बिजली का कनेक्शन लेकर वेल्डिंग किया जा रहा था. वेल्डिंग खत्म होने के करीब दो घंटे बाद सब्जी गोदाम में आग लग गई. स्वीच बोर्ड भी जल गया है. इसे भी पढ़ें : शुभकामना">https://lagatar.in/poster-related-to-greeting-message-was-torn-by-anti-social-elements-complained-to-the-police/">शुभकामनासंदेश से संबंधित पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने फाड़ा, पुलिस से की शिकायत [wpse_comments_template]

Leave a Comment