Search

चाईबासा : पंचायत चुनाव को अच्छी तरह से कराना पहली प्राथमिकता- एसपी

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा है कि जिला में शान्तिपूर्वक पंचायत चुनाव को कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सोमवार को डीआईजी कोल्हान से पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने और विभिन्न पहलुओ में सुधार लाने का प्रयास होगा. उन्होने बताया कि जिला में केन्द्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति है, उनका भरपूर सहयोग लेकर नक्सल विरोधी अभियान सकारात्मक तरीके से कार्य किया जायेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Chaibasa-new-sp-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-kumar-shocked-to-hear-such-complaints-coming-in-janta-darbar/">बिहारः

जनता दरबार में आ रही ऐसी शिकायतें, सुनकर चौंके सीएम नीतीश कुमार
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नक्सली जिला का बार्डर नहीं देखते वर्ना वे स्वछंद रूप से विचरण करते हैं. यह अच्छा है कि उन्हे खूंटी तथा पश्चिमी सिंहभूम के भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी है इसका फायदा उन्हें मिलेगा. इससे पूर्व जिला मुख्यालय पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके उपरांत उन्होने पुलिस अक्षीक्षक कायालय कक्षा में डीआईजी कोल्हान से पुलिस अधीक्षक का प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर जिला के पुलिस के अधिकारियों और पुलिस संघ के पदधारियों ने उन्हें बुके देकर उनका उनका स्वागत किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp