alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-kumar-shocked-to-hear-such-complaints-coming-in-janta-darbar/">बिहारः
जनता दरबार में आ रही ऐसी शिकायतें, सुनकर चौंके सीएम नीतीश कुमार एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नक्सली जिला का बार्डर नहीं देखते वर्ना वे स्वछंद रूप से विचरण करते हैं. यह अच्छा है कि उन्हे खूंटी तथा पश्चिमी सिंहभूम के भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी है इसका फायदा उन्हें मिलेगा. इससे पूर्व जिला मुख्यालय पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके उपरांत उन्होने पुलिस अक्षीक्षक कायालय कक्षा में डीआईजी कोल्हान से पुलिस अधीक्षक का प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर जिला के पुलिस के अधिकारियों और पुलिस संघ के पदधारियों ने उन्हें बुके देकर उनका उनका स्वागत किया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment