Chaibasa(Ramendra Kumar sinha) : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा शहर के मछुआरों को एक केंद्रीकृत जगह पर एकत्र होकर अपने उत्पाद को बेचने के लिए मंगला हाट में मछली बाजार का निर्माण कराया गया है. पिछले दिनों विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी सहित स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में इस मछली बाजार का लोकार्पण किया गया था. लेकिन उद्घाटन के एक सप्ताह बाद भी बाजार बंद रहता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-team-that-came-from-west-bengal-to-drive-away-elephants-operated-for-hours/">किरीबुरु
: पश्चिम बंगाल से हाथी भगाने आई टीम ने घंटों चलाया ऑपरेशन इसका कारण है जगह को लेकर बैठने की मारामारी है. हालांकि कोई मछुआरा या मछली विक्रेता इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता पर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इन बातों में पूरी तरीके से सत्यता है. हालांकि मत्स्य विभाग ने माना कि इससे पहले कि कोई बड़ी समस्या हो, इसे नगरपालिका के माध्यम से हैंड ओवर कर संचालित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह मछली बाजार काफी सुविधाओं से युक्त है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-forest-festival-organized-on-july-26/">किरीबुरू
: वन महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को [wpse_comments_template]
चाईबासा : उद्घाटन के एक सप्ताह बाद भी नहीं खुला मछली बाजार

Leave a Comment