: ओलोचिकी हूल बैसी की बैठक संपन्न
चाईबासा : गुनाबासा में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, डेंजर जोन ने जीता खिताब

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड अंतर्गत आदिवासी झारखंड क्लब गुनाबासा में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबला डेंजर इलेवन और चाईबासा एफसी के बीच खेला गया. जिसमें डेंजर जोन ने चाईबासा एफसी को 3-0 से हराकर खिताब जीता. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुंडा गुनाराम देवगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-olochiki-hul-baisi-meeting-concluded/">बहरागोड़ा
: ओलोचिकी हूल बैसी की बैठक संपन्न
: ओलोचिकी हूल बैसी की बैठक संपन्न
Leave a Comment