Search

चाईबासा : गुनाबासा में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, डेंजर जोन ने जीता खिताब

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर प्रखंड अंतर्गत आदिवासी झारखंड क्लब गुनाबासा में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबला डेंजर इलेवन और चाईबासा एफसी के बीच खेला गया. जिसमें डेंजर जोन ने चाईबासा एफसी को 3-0 से हराकर खिताब जीता. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुंडा गुनाराम देवगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-olochiki-hul-baisi-meeting-concluded/">बहरागोड़ा

: ओलोचिकी हूल बैसी की बैठक संपन्न

फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतिभा प्रदर्शित करने का माध्यम है

इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट एक माध्यम है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को स्वस्थ और संघर्षशील बने रहने की सलाह दी. खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की शुभकामनाएं दी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में जुंबल देवगम, गुनाराम देवगम, आमोस पाड़ेया, नटराज देवगम, नाइकी देवगम, आशीष कुंदुवा, आरिल देवगम, जगाय देवगम, जोन देवगम आदि की अहम भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp