Search

चाईबासा : पांच होंठ कटे और तीन जले बच्चे को भेजा गया रांची

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिले के विभिन्न प्रखंडों के 5 बच्चे जिनके होठ कटे हुए हैं और जले हुए तीन बच्चे को लेकर चाईबासा से रांची देवकमल अस्पताल सर्जरी के लिए ले जाए जा रहा है. यह जानकारी देवकमल अस्पताल के को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्र महतो ने दी. उन्होंने बताया कि देवकमल अस्पताल के सर्जन डॉक्टर अनिल सिन्हा द्वारा सर्जरी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-bjp-leaders-and-workers-welcomed-the-union-minister/">जगन्नाथपुर

: केन्द्रीय मंत्री का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा सर्जरी

उन्होंने बताया कि सभी का सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा. देवकमल अस्पताल में मरीजों के साथ उनके अभिभावकों को रहने और खाने की सुविधा अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने सर्जरी के लिए जो भी अपने बच्चे का होठ कटे यह जले शरीर का सर्जरी कराना हो तो उक्त 7004670745 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर इलाज करा सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp