Search

चाईबासा : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के 59 इंडिकेटर का पालन करें : डीसी

Chaibasa : स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला के सभी विद्यालय चार से पांच स्टार ग्रेडिंग के श्रेणी में हो. एक और दौ ग्रेडिंग वाले विद्यालयों के स्थिति में सुधार कर उनके ग्रेडिंग को बढ़ाया जाए तथा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के जो 59 इंडिेकेटर है उसका अक्षरस: पालन किया   जाए.  ताकि अधिकांश विद्यालय चार से पांच स्टार के ग्रेडिंग के दायरे में आ जाए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-information-given-to-people-associated-with-sbs-in-human-excreta-removal-workshop/">चाईबासा

: मानव मल निस्तारण कार्यशाला में एसबीएस से जुड़े लोगों को दी गई जानकारी

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे के शपथ के साथ कार्यशाला शुरु

उपायुक्त समाहरणालय के सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार  को लेकर शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा  के दौरान कहा. उन्होंने इसके लिये 24 से 30 मार्च तक सभी विद्यालयों में स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे कार्यक्रम को करने का निर्देश दिया. वे खुद संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक तथा प्रखंड के बीईईओ के साथ लींक होकर इसकी समीक्षा करेंगे.  मंगलवार को स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के तहत जिला शिक्षा परियोजना पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरूवात  स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे के शपथ के साथ हुई उन्होने समीक्षा के क्रम में  स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत जिला के रजिस्ट्रेशन में भाग लिए विद्यालयों को  फाइनल सबमिशन को गति में लाने व स्टार रेटिंग को ऊपर लाने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीईईओ को निर्देश दिया कि फाइनल सबमिशन के दौरान ध्यान में रखना है की कोई भी विद्यालय थ्री स्टार से नीचे नहीं आए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-broad-daylight-a-female-committee-member-was-injured-by-masked-men-with-a-sharp-weapon/">चाईबासा

: दिनदहाड़े बड़ी बाजार में महिला समिति सदस्य को नकाबपोशों ने धारदार हथियार से मार किया घायल

कार्यप्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय में भेजने का निर्देश

सभी विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का निर्देश देते हुए कार्यप्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया.  साथ ही साथ जल, शौचालय, साबुन से हाथ धुलाई, रख-रखाव एवं संचालन,  व्यवहार परिवर्तन, कोविड-19 से बचाव से जुड़े बिंदुओं पर सहयोग की आवश्यकता होने पर फंड का सहयोग लेने को कहा. कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाशिक्षा अधिक्षक, सहायक अभियंता, एडीपीओ अन्य जिला पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला प्रबंधक प्रखंड समन्वयक बीईईओ बीपीओ उपस्थित थे. [wpse_comments_template] [caption id="attachment_269270" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/dc-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर बैठक करते उपायुक्त के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp