Search

चाईबासा : अवैध लकड़ी कटाई की सूचना पर वन विभाग ने की छापामारी

Chaibasa : अवैध लकड़ी कटाई की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मझगांव थाना क्षेत्र के अंबाईमर्चा गांव में रविवार को छापामारी की. इस दौरान अंजन राउत के घर में 5-6 ट्रैक्टर जलावन की लकड़ी पायी गयी. पूछताछ करने पर अंजन रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए घर में ही ईंटा बनाया रहा है. इसके लिए रैयती लकड़ी खरीद कर ईंट भट्ठा में जलावन के लिए रखा गया है. हाटगम्हरिया रेंज के प्रभारी वनपाल भरत कुमार बोदरा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाईमर्चा गांव में लकड़ी का अवैध कारोबार किया जाता है. इसके लिए भारी मात्रा में लकड़ी जमा की गई है. इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-chhau-dance-organized-in-simla-artists-captivated/">खरसावां:

सिमला में छऊ नृत्य आयोजित, कलाकारों ने मन मोहा
जांच करने पर पाया गया कि जलावन के लिए 5-6 ट्रैक्टर लकड़ी बोटा समेत अन्य मौजूद था. हालांकि ग्रामीण व मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए ईंट भट्टा में लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए ग्रामीण मुंडा जुगल किशोर पिंगुवा को लकड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही अंजन राउत को निर्देश दिया गया है कि अंचल अधिकारी से आदेश के बाद ही जलावन के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करेंगे. मौके पर मकर सिंह मुंडा, समीर बोदरा, लक्ष्मण मुंडा समेत अन्य वन विभाग के कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp