Rohit Mishra
Jagnnathpur (Chaibasa): विधायक सोनाराम सिंकु ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और तापमान वृद्धि जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता पर बल दिया. वह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रखण्ड के करंजिया गांव के टोला काटेपाड़ा में बुधवार को आयाजित 76वें वन महोत्सव एवं पौधरोपण के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद पौधे लगाए गए.
पर्यावरण संरक्षण समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी
इस मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी उनकी देखभाल भी है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि नशा व जुआ से आदिवासी भाई दूर रहें और आपने कार्य पर ध्यान दें. वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, प्रशांत ही बाविस्कर ने कहा कि वन महोत्सव महज औपचारिकता नहीं, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव और जन-जागरुकता का महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली को सुरक्षित रखने की जरूरत पर जोर दिया. जिला परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया.
प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी चर्चा की गई
वनों के महत्व, पर्यावरण संतुलन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी चर्चा की गई. वन महोत्सव के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि प्रकृति की रक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यदि वर्तमान पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभाएगी, तो आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जीवन जी सकेंगी.
इस मौके पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, चाईबासा आदित्य नारायण, प्रशांत ही बाविस्कर, प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, वन क्षेत्र पदाधिकारी नोवामुंडी जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंकु, करंजिया मुखिया जूलियस हेम्ब्रम, काटेपाड़ा मुंडा सुभाष सिंकु, जिंतू गड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी अतिथियों को बुके देखकर सम्मानित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment