Search

चाईबासा : टोंटो के नीमडीह में मना वन महोत्सव, विधायक ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा टोंटो प्रखंड के नीमडीह गांव में 73वां वन महोत्सव आयोजित हुआ. महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पौधरोपण कर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हम सभी को पेड़ पौधे की महत्ता समझनी ही होगी. आज समय पर बारिश न होने से खेती प्रभावित हो रहे है. इसका एक ही कारण है, पर्यावरण का असंतुलित होना. पर्यावरण को बचाने के लिए जंगल और पेड़ बचाना होगा ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-pension-camp-organized-on-the-initiative-of-the-chief-in-tonto-panchayat/">चाईबासा

: टोंटो पंचायत में मुखिया की पहल पर पेंशन शिविर का हुआ आयोजन

पेड़ो की रक्षा करने का लिया संकल्प 

डीएफओ नीतीश कुमार ने वन महोत्सव को प्रकृति का महोत्सव बताया. वहीं, डीएफओ सत्यम कुमार ने कहा कि जहां पेड़ नहीं होता है वहां सूखा, महामारी जैसी समस्या आती है. इन्हे रोकने का एक ही उपाय है पेड़ों को संरक्षित करना और पर्यावरण को संतुलित रखना. मौके पर जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, प्रखंड प्रमुख अनिता बारी, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, मुंडा सुरेंद्र बालमुचू, मुंडा मानकींद्र हेस्सा, समेत सभी वक्ताओं ने भी पेड़ की महत्ता पर विचार रखते हुए ग्रामीणों से पेड़ लगाने के साथ पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ex-mla-sentenced-to-1-year-in-rail-wheel-jam-case/">चाईबासा

: रेल चक्का जाम मामले में पूर्व विधायक को 1 साल की सजा

कार्यक्रम में इनका रहा सफल योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग के पदाधिकारी शिवशंकर मांझी, सुषमा बानरा, पूनम बिरुवा, रवि बोदरा, संजय तोपनो, कैलाश बिरुवा के प्राथमिक विद्यालय नीमडीह के शिक्षक सुरेश सिंह कुंटिया और स्कूली बच्चों की अहम भूमिका निभाते हुए पौधरोपण भी किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp