Search

चाईबासा : भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन तियु ने जिप सदस्य के लिये किया नामांकन

Chaibasa : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्य्क्ष, कमल क्लब पश्चिम सिंहभूम के प्रथम निर्वाचित जिला अध्य्क्ष, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमोहन तियु ने पंचायत चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने टोंटो प्रखंड से जिला परिषद सदस्य भाग संख्या 16 से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा किया. चंद्रमोहन तियु रेंगड़ाहातु पंचायत के मुरुमबुरा गांव निवासी हैं. नामांकन पत्र दाखिल कर उन्होंने कहा कि टोंटो प्रखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले का गौरवस्थली शहीद स्मारक आदिकाल से है, जहां हमेशा जनप्रतिनिधि केवल श्रद्धांजलि देने ही जाते हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-married-giving-heart-to-neighbor-leaving-husband/">धनबाद

:  पति को छोड़ पड़ोसी को दिल दे बैठी विवाहिता
उक्त प्रखंड की जनता की सुधि लेने कोई नहीं जाता है. टोंटो प्रखंड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. प्रखंड की जनता को हर तरह की सुविधा दिलाने के लिए ही वे इस चुनाव में उतर रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद अवश्य देगी और निर्वाचित होने पर वे टोंटो प्रखंड की जन समस्याओं का निपटारा करने का यथासम्भव प्रयास करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp