Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो यात्रा" ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत कन्याकुमारी से 7 सितंबर से हो रही है. यह यात्रा श्रीनगर तक कुल 3570 किलोमीटर की होगी. पूरे देश के लगभग सभी राज्यों से "भारत जोड़ो यात्रा" हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं को नामित किया गया है. जो कन्याकुमारी से श्रीनगर तक 3570 किलोमीटर लगातार चलेंगे. उन्हें "भारत यात्री" कहा गया है. झारखंड से "भारत यात्री" के रूप में तीन पार्टी कार्यकर्ताओं को नामित किया गया है. जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई को नामित किया गया है एवं दो अन्य जेबा अंसारी एवं आनंद सिन्कु शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-vehicles-worth-lakhs-are-rotting-in-the-bushes-behind-the-town-hall/">चाकुलिया
: टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों में सड़ रहे हैं लाखों के वाहन
: केएनजे हाई स्कूल में तृतीय क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन
: टाउन हॉल के पीछे झाड़ियों में सड़ रहे हैं लाखों के वाहन
इस यात्रा का उद्देश्य बहुत बड़ा है
यात्रा में नामित सभी लोगों को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में "भारत जोड़ो यात्रा" के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं मुकुल वासनिक के द्वारा साक्षात्कार लिया गया. "भारत जोड़ो यात्रा" में शामिल प्रदेश युवा कांग्रेस के दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल किये जाने पर वे गर्व महसूस कर रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य बहुत बड़ा है. आज हमारे देश में धर्म और जातिवाद के नाम पर जो ईर्ष्या और द्वेष की हीन भावनाएं हैं उन्हें मिटाकर आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र स्थापित करने की यात्रा है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-inauguration-of-3rd-cricket-premier-league-at-knj-high-school/">चाकुलिया: केएनजे हाई स्कूल में तृतीय क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन

Leave a Comment