चाईबासा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले, प्रत्येक गांव में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा
Chaibasa : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य के सभी 32 हजार गांवों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु भाजपा 2-2 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति करेगी. ये स्वयंसेवक अपने गांव को कोरोना मुक्त करने में अहम् भूमिका निभाएंगे. डाॅ गोस्वामी शनिवार को चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की जिला ईकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिपिन पूर्ति ने किया. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. अब तक 62 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जबकि अधिकांश देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है. 1 दिन में रिकॉर्ड 1 करोड़ टीकाकरण कर कोरोना महामारी को परास्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने दिखाया है.

Leave a Comment