Chaibasa : पुलिस ने चाईबासा में एक कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां बंदगांव थाना क्षेत्र से हुई है. एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का सरगना बिरसा पान अपने साथियों के साथ मिलकर लेवी वसूलने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
इस सूचना के बाद, पुलिस एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने बंदगांव और टेबो थाने की पुलिस शामिल थी. 27 अगस्त की रात लगभग 11:40 बजे, पुलिस ने बंदगांव बाजार की ओर से आ रहीं दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों को देखा. इन मोटरसाइकिलों पर चार लोग सवार थे.
पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया. जिनकी पहचान बिरसा पान, अनिल बरजो, सुखराम मुंडू और गोपाल भेंगराज के रूप में हुई है. ये चारों आरोपी पहले भी गोइलकेरा क्षेत्र में मारपीट और लेवी वसूली जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए. इनमें एक देसी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, पीएलएफआई संगठन के पर्चे और मोबाइल फोन शामिल हैं.
Leave a Comment