Search

चाईबासा : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परीक्षा में मध्य विद्यालय आसनपाठ के चार छात्र चयनित

Chaibasa (Sukesh kumar) : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चाईबासा की जांच परीक्षा में मझगांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ के चार विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें बासमती सिंकू, दशरथ महाराणा, कमलेश सिंकू और अंजली सिंकू शामिल हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्रभारी अजय कुमार और विज्ञान शिक्षक विमल किशोर बोयपाई ने हर्ष व्यक्त किया है और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम में चार स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल घोषित कर दिया गया है. यहां अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हो इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न क्षेत्र के विद्यार्थी शामिल हुए थे. उत्कृष्ट स्कूल का परिणाम घोषित कर दिया गया है. विद्यार्थी अपना परिणाम मुख्यमंत्री के वेबसाइट पर देख सकते हैं. साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में सूची भेज दी गई है. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-tractor-trolley-overturned-no-casualties/">गिरिडीह

: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, कोई हताहत नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp