Search

चाईबासा: डिलियामिर्चा गांव से जाली लॉटरी का टिकट बेचते चार शातिर गिरफ्तार

Chaibasa : डिलियामिर्चा गांव के जिला स्कूल चौक के पास अवैध रुप से लॉटरी का टिकट बेचते चार लोगों को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा दिलीप खलखो के नेतृत्व में छापामारी की गई. छापामारी में नागालैंड राज्य डीयर मार्क्स के 10 एवं 20 लिखे हुए अवैध जाली लॉटरी का टिकट भारी मात्रा में बरामद किए गए. साथ ही लॉटरी टिकट छापने में प्रयुक्त होने वाले दो कम्प्यूटर, प्रिन्टर भी जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में विभिन्न धाराओं सहित 7 लॉटरी विनियमन अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • बबलु राम, 40 वर्ष, चांदमारी, चाईबासा
  • मिराज खान, 35 वर्ष, बाराडीह, अगरेड, सासाराम (बिहार) वर्तमान पता: गुरुद्वारा मेरी टोला, चाईबासा
  • कमलेश शर्मा, 40 वर्ष, बानटोला, चाईबासा
  • सरफराज, 28 वर्ष, नीचे टोली, बड़ी बाजार, चाईबासा

आरोपियों के पास से जब्त सामान

  • अवैध जाली लॉटरी टिकट कुल 3093
  • नगद कुल 1570 रुपए
  • डेस्कटॉप और मॉनिटर दो पीस
  • सीपीयू दो पीस
  • माउस दो पीस
  • कीबार्ड दो पीस
  • प्रिंटर दो पीस.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp