Chaibasa ( Sukesh Kumar) : बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 43 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में कुमारडुंगी थाना पुलिस ने आरोपी सपन बाला उसकी पत्नी कोनिका बाला एवं पुत्र सुदीप बाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मंगलवार को पुलिस ने तीनों को उनके घर से गिरफ्तार किया. इनके विरुद्ध बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगे गये भुक्तभोगी अरुण कुमार पोद्दार ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ranchi-uncontrolled-truck-rammed-school-van-in-bundu-four-children-died/">घाटशिला
: जयीता मंच की महिला सदस्यों ने रवींद्रनाथ टैगोर की 81वीं पुण्यतिथि मनाई शिकायत में बताया गया था कि डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट कर काफी रुपया कमाने का लालच देकर सपन कुमार बाला उसकी पत्नी कोनिका बाला और पुत्र सुदीप कुमार बाला ने उनसे नकद व अकाउंट में अलग-अलग तरीके से पैसे ट्रांसफर कराकर 43 लाख 6 हजार रुपये ले लिए. रुपयों की मांग करने पर वापस नहीं किया जा रहा था. बाद में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. इधर, कुमारडुंगी पुलिस ने पिता सपन बाला, पत्नी कोनिका बाला एवं पुत्र सुदीप बाला को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. [wpse_comments_template]
चाईबासा : कुमारडुंगी में बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 43 लाख की ठगी, पुत्र समेत दंपति गिरफ्तार

Leave a Comment