Search

चाईबासा : जिला प्रशासन व टाटा कॉलेज छात्रावास के बीच मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन व टाटा कॉलेज चाईबासा छात्रावास के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. यह मैच रविवार को पुलिस लाईन के मैदान में खेला गया. वहीं, इस मैच में टाटा कॉलेज छात्रावास तीन-एक से विजयी हुआ. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग और प्रशासन के कई पदाधिकारी शामिल हुए. साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय व टाटा कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि के अलावा कई छात्रावास के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होकर मैत्री का परिचय दिया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-security-personnel-will-get-additional-allowance-security-personnel-engaged-in-struggle/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त भत्ता, संघर्ष में जुटे सुरक्षाकर्मी

ये थे उपस्थित

सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, सीआरपीएफ बटालियन के मेजर मंटू कुमार, सुबोध महाकुड़, बिरजू पात्रों, रंजीत सवैयां, संजीत विरूवा, लखन कालूंडिया, देवकी नारायण हेम्ब्रम, लक्ष्मन विरूवा, अविनाश गौंड, ठाकुर टूडू ,पुनीत पाल, रोहन दास, शिवम चित्रकार, राहुल मंडल आदि. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-congress-ahead-with-9880-votes-in-12th-round/">मांडर

उपचुनाव : 12 वां राउंड में 9880 वोट से कांग्रेस आगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp