alt="" width="600" height="400" /> बैठक में शामिल शिक्षकगण.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-social-security-scheme-for-advocates-soon-rajendra-krishna/">जमशेदपुर
:अधिवक्ताओं के लिए सोशल सिक्यूरिटी स्कीम जल्द- राजेंद्र कृष्णा
छात्रवृत्ति, साइकिल और पोशाक की राशि से वंचित बच्चों के विवरण जमा करें
गोष्ठी में बताया गया कि स्कूली बच्चों के बीच राष्ट्र भावना से संबंधित गीत, चित्रकला, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए और रजिस्टर में उन गतिविधियों का संधारण अवश्य करें. गोष्ठी में आगे बताया गया कि सत्र 2021-22 में छात्रवृत्ति, साइकिल और पोशाक की राशि जिन बच्चों को प्राप्त नहीं हुई है उन बच्चों का पूरा विवरण जमा करें. सभी प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं से ज्ञानसेतु, एफएलएन और लाइब्रेरी की पुस्तकें जल्द उठाव करने की अपील की गई. वहीं बीइइओ प्रमिला कुमारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं करें. बैठक में मध्य और उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को कहा गया कि 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-state-youth-congress-committee-demonstrated-against-the-central-government-in-protest-against-inflation-and-unemployment/">चाईबासा: महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
इस दिन विभाग से मिली टी-शर्ट व टोपी पहनकर और बैच लगाकर बच्चे और शिक्षक कार्यक्रम में शामिल होंगे. गोष्ठी में बीपीओ पार्थ सारथी राय, कुणाल गौतम, बीआरपी पूनम कुजूर, सीआरपी सुब्रत त्रिपाठी, निसात आलम, नीलम सिन्हा, सोनाली सिन्हा, कृष्णा देवगम, किशोर प्रसाद, शैलेश सुंडी, अनिल कुमार, रामानुज सिंह, राजदेव विश्वकर्मा, हरिशंकर प्रसाद, संगीता सावैयां, अनीला सुंडी, मालती सिंकू, अनिता सोय, संध्या रानी तोपनो, बासुदेव पान, मंगलू गोप, डॉ. संजीव कुमार, रेणुबाला गुप्ता, एलिसबा डुंगडुंग समेत सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment