Chaibasa(Ramendra kumar Sinha) : चाईबासा शहर के बीचो-बीच स्थित जोड़ा तालाब का अब तक सुंदरीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. इसका बहुत बड़ा कारण है स्थानीय लोगों के द्वारा जोड़ा तालाब के किनारे फेंका जाने वाला कचरा. कचरा फेंके जाने के कारण इसके अस्तित्व पर धीरे-धीरे प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है. हालांकि इससे बचने के लिए नगर परिषद के द्वारा पास में एक डस्टबिन रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :आंध्र प्रदेश सीआईडी ने पूछताछ के लिए अदालत से नायडू की custody का अनुरोध किया
ताकि स्थानीय लोग इसमें कचरा फेंक सकें. लेकिन ऐसा होता बहुत कम है. स्थानीय लोग घर के कचरे को बाहर फेंक कर चले जाते हैं. इससे यहां पर कचरा फैला रहता है. खरपतवार घांस जलकुंभी के कारण तालाब का पानी का प्रदूषित हो गया है. उल्लेखनीय है कि 2019 में इसके सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी पर तालाब के अंदर जमा कचरा निकालने का खर्च इतना ज्यादा हो गया कि उस दिन से इसके री-एस्टीमेट बनाने का कार्य सरकार के पास पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : डीसी ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश