Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा मुख्यालय के कचहरी तालाब स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को गौड़ सेवा संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में मुख्य रूप से गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व केन्द्रीय महासचिव पीतोवास प्रधान उपस्थित थे. सम्मेलन में सामाजिक परिचर्चा के उपरांत गौड़ सेवा संघ जिला समिति का गठन किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित केन्द्रीय उपाध्यक्ष हरेकृष्ण प्रधान, शिरिष बेहरा व स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य अयोध्या बेहरा एवं गोबर्धन बारीक की देखरेख में समाज के बॉयलॉज के अनुसार जिला समिति का गठन किया गया. जिसमें प. सिंहभूम जिला अध्यक्ष भास्कर महाकुड़, उपाध्यक्ष अरदेन्दु शेखर प्रधान व महेश प्रधान, सचिव पंकज प्रधान, सह सचिव अनंत प्रधान व हरीश बेहरा एवं कोषाध्यक्ष नारायण गौड़ को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में दो साल में अवैध खनन के 4952 मामले आये सामने, 1247 मामलों में एफआईआर दर्ज
संघ के केन्द्रीय सचिव ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाया
सभी नव चयनित जिला पदाधिकारियों को गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय महासचिव पीतोवास प्रधान ने शपथ दिलाया और समाज के विकास में निरंतर योगदान देने का आग्रह किया. गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कही. बारीक ने सामाजिक एकता व उच्च शिक्षा पर बल देते हुए समाज के विकास में योगदान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि समाज का जिला कमेटी सदस्यता शुल्क लागू करते हुए वित्तीय स्थिति को मजबूत करें. जिला समिति में सदस्य के रूप में संजय बारीक, दीपक प्रधान, विभीषण महाकुड़, रघुनाथ बारीक, प्रशांत बेहरा, सुनील बेहरा, वैद्यनाथ प्रधान, सुरेश प्रधान, वरुण प्रधान, श्रीवत्स प्रधान, चित्तरंजन प्रधान, रघुनंदन प्रधान, सायबो प्रधान, नीलमणि प्रधान, कमलदेव प्रधान व तरणीसेन प्रधान का चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 23 मार्च को नितिन गडकरी करेंगे पारडीह एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास
संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी किया संबोधित
सम्मेलन में गौड़ सेवा संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधन कर समाज हित में अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन अयोध्या बेहरा ने किया. मौके पर गौड़ सेवा संघ के मायाधर बेहरा, अभिमन्यु गोप, कृष्णा कुमार प्रधान, गोविंद महाकुड़, अशोक कुमार, दीपक गिरी, विष्णु प्रधान, मुरली प्रधान, कांग्रेस माझी, वरुण प्रधान, कमल किशोर माझी व सुदाम बेहरा समेत अन्य उपस्थित थे.