Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान की वार्षिक पत्रिका जियोस्पेक्ट्रा" का हुआ विमोचन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में शनिवार को भूगर्भ विज्ञान द्वारा संचालित जियोलॉजिकल सोसायटी के तत्वाधान में भूगर्भ विज्ञान की वार्षिक पत्रिका `जियोस्पेक्ट्रा` का विमोचन किया गया. यह एक भौतिक और साथ ही डिजिटल पत्रिका है. इसे `geospectra.carrd.co` लिंक से या क्यूआर कोड को स्कैन करके डाउनलोड किया जा सकता है. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व गृह सचिव जे बी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में यहाँ उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-where-nature-teaches-us-a-lesson-it-also-gives-us-grains-mp-geeta-koda/">चाईबासा

: प्रकृति जहां हमें सबक भी सिखाती है तो हमें दाना भी देती है सांसद : गीता कोड़ा

प्रतिकुलपति ने छात्रों तथा शिक्षकों को दी बधाई

इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग द्वारा भूगर्भीय पत्रिका के प्रकाशन पर छात्रों तथा शिक्षकों को बधाई दी और अनेक उज्जवल भविष्य की कामना की. विभागाध्यक्ष डॉ एस के सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा गठित जियोलॉजिकल सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा नियमित रूप से संगोष्ठी, भाषण, पोस्टर प्रस्तुति तथा छोटे-छोटे फील्ड वर्क आयोजित किए गए. डॉ सिन्हा ने विशेष रूप से सुदीप कुमार दास, सचिव, जियोलॉजिकल सोसाइटी को जियोस्पेक्ट्रा के प्रधान संपादक और ग्राफिकल डिज़ाइनर के रूप में उनके असाधारण योगदान के लिए आशीर्वाद दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-head-of-tonto-panchayat-demanded-to-provide-doctors-and-ambulances-in-the-health-sub-centre/">चाईबासा

: टोंटो पंचायत की मुखिया ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र में डॉक्टर और एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की

व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी : जेबी तुबिद

मुख्य अतिथि जेबी तुबिद ने विभाग के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने विभागाध्यक्ष तथा विभाग से जुड़े अन्य लोगों के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र सुदीप कुमार दास ने किया. को-ऑपरेटिव महाविद्यालय जमशेदपुर के भूविज्ञान विभाग के संस्थापक प्रमुख डॉ नंदिता नाग ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-bdo-held-a-meeting-with-voluntary-organizations-reviewed-the-work-being-done/">मनोहरपुर

: स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बीडीओ ने की बैठक, किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. इसके अलावा राजीव कुमार, हैशटैग इंस्टीट्यूट के संस्थापक सदस्य शरद साव, दीपिका कुमारी, श्रेया मिश्रा, निशा तिवारी और मनीषा तिवारी, कार्यक्रम में `चाय सुट्टा बार` के सिद्धांत रूंगटा भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-vidyut-varan-mahato-inaugurates-rest-house-for-porters-at-tatanagar-station/">जमशेदपुर:

विद्युत वरण महतो ने किया टाटानगर स्टेशन पर कुलियों के लिये विश्रामागार का उद्घाटन

पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित

[caption id="attachment_366882" align="aligncenter" width="522"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chaibasa-book-1.jpeg"

alt="" width="522" height="348" /> पौधरोपन करते छात्र[/caption] कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण समारोह का भी आयोजन हुआ. इसमें भूविज्ञान विभाग के सभी छात्रों, इसके संकाय सदस्यों और एनआईटी जमशेदपुर के डॉ संजीव दास ने भाग लिया. सामाजिक कार्यकर्ता और एमएससी के छात्र बिष्णु नारायण महंत द्वारा कुछ पौधे दान किए गए. कोल्हान विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय के बाहर एक के बाद एक छात्र और शिक्षकों ने पौधे लगाना शुरू किया और उसके बाद अपने परिसर के आसपास के स्थानीय क्षेत्रों में पौधे लगाए. भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने कहा कि नए पौधे लगाना ही मानव द्वारा कार्बन उत्सर्जन को कम करने का एकमात्र तरीका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp