Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी मनमथ नारायण सिंह, प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षक अमरीश दास, महिला कॉलेज चाईबासा के खेल प्रभारी डॉ राजीव लोचन नामता एवं विश्वविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापक उपस्थित थे. खो -खो प्रतियोगिता में घाटशिला कॉलेज को विजेता घोषित किया गया. महिला कॉलेज चाईबासा को उपविजेता घोषित किया गया. प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण , पौधे और अंगवस्त्र देखकर अतिथियों और सभी खिलाड़ियों, प्राध्यापकों और छात्राओं का स्वागत और अभिनन्दन किया और खो-खो के खिलाड़ियों से परिचय लिया गया. इस अवसर पर खेल प्रभारी , कोल्हान विश्वविद्यालय डॉ मन्मथ सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. इसलिए सभी को खेल के प्रति सजग होने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तनमन से जुटेगा किसान मोर्चा – रविशंकर तिवारी
उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा स्वदेशी खेल है, जो युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्षशील जोश भरने वाला है. यह खेल पीछा करने वाले और प्रतिरक्षक, दोनों में अत्यधिक तंदुरुस्ती, कौशल, गति और ऊर्जा की माँग करता. इस अवसर पर प्रतिभागी कॉलेज के कोच, रेफरी और टीम मैनेजर को भी सम्मानित किया गया. मौके पर महिला कॉलेज चाईबासा के खेल कोच उमाशंकर दास ,टीम मैनेजर मदन मोहन मिश्रा, घाटशिला कॉलेज के कोच एवं टीम मैनेजर टीम के खिलाड़ी एवं महिला कॉलेज की छात्राएँ उपस्थित रहीं। छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस अवसर में महिला कॉलेज चाईबासा की डॉ अंजू बाला खाखा, डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ संगीता लकड़ा, नम्रता खलखो, माधुरी खलखो , डॉ अमृता जायसवाल, मोहम्मद मोबारक करीम हाशमी, डॉ ओनिमा मानकी ,डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, डॉ पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी,शीला समद, प्रीति देवगम, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, डॉ अंजना सिंह, डॉ मीरा कुमारी, रूबी कुमारी, डा.प्रशांत खरे, सोनामाई सुंडी ,ललिता सुंडी, अलका प्रधान, शताब्दी दत्ता, स्मिता ठाकुर, लक्ष्मी गोप, गीता बिरुवा , दिव्या शर्मा, नेहा ठाकुर, रजनी कुमारी , कुमारी आरती और सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सभी वर्ग के मतदाताओं तक मतदान का संदेश पहुंचाने की मुहिम
मंच संचालन डॉ अंजना सिंह, डॉ अर्पित सुमन, डॉ राजीव लोचन , मोबरक करीम हाशमी, बबीता कुमारी और प्रीति देवगम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी महिला कॉलेज चाईबासा डॉ राजीव लोचन ने किया. पुरस्कार वितरण में कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉक्टर मनमथ नारायण सिंह, कोल्हन विश्वविद्यालय का प्रॉक्टर डॉ एमए खान, कोल्हान विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार एम के मिश्रा, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो विकास मिश्रा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चक्रधरपुर के कामेगाड़ा-लांजी सड़क पर मिला शव, हत्या की आशंका
Leave a Reply