Search

चाईबासा: सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया, उम्मीद से भी खराब बजट- कांग्रेस

Chaibasa: कांग्रेस ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट को बेहद निराशाजनक और उम्मीद से भी खराब करार दिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नहीं है. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग को कुछ भी राहत न देकर उनके साथ धोखा किया है. इसे भी पढ़ें:बजट">https://lagatar.in/jmm-congs-reaction-on-budget-2022-23-said-disappointing/">बजट

2022-23 पर JMM-CONG की प्रतिक्रिया, बताया निराशाजनक

वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री ने निराश किया

कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा व सांसद प्रतिनिधि विकास वर्मा ने केंद्रीय बजट की तीखी निंदा करते हुए कहा कि भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्यम वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था. लेकिन वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि यह वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात है. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना

: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp