: 9 से 15 अगस्त तक भाजपाई अपने-अपने घरों पर फहरायेंगे तिरंगा अंत में रेफरियो ने मैच ट्राईब्रेकर से मैच संपन्न कराया. सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को झारखंड के मंत्री जोबा मांझी ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी नौकरी के दरवाजे खोल रखे हैं, खिलाड़ियों को भी सरकार द्वारा नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-passengers-service-committee-members-met-bjp-leader-malti-giluva/">बंदगांव
: यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा नेत्री मालती गिलुवा से की मुलाकात [caption id="attachment_367133" align="aligncenter" width="518"]
alt="" width="518" height="345" /> अंडर-17 के पुरुष विजेता टीम सदर प्रखंड[/caption]
खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग के बाहर भेजने की तैयारी
उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार बच्चों के पढ़ाने के लिए देश-विदेश भेज रही है उसी तरह खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग के लिए बाहर भेजने का खाका तैयार किया जा रहा है. खेल के माध्यम से भी कई अवसर प्राप्त किए जा सकते है. बेहद ही खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी जिला स्तर में खेल रहे हैं. यही खिलाड़ी आगे भी प्रमंडलीय और राज्य स्तर पर अपना खेल को जौहर दिखाएंगे. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए और भी आगे बेहतर खेल प्रदर्शन करने की कामना की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-court-released-the-accused-of-deadly-attack-with-ax-with-a-warning/">जमशेदपुर:कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले के आरोपी को कोर्ट ने चेतावनी देकर छोड़ा

Leave a Comment