Search

चाईबासा : किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना सरकार का लक्ष्य- जगत माझी

विधायक ने 12 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का किया वितरण Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के 12 किसानों के बीच मंगलवार को सोलर पंप सेट का वितरण किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने किसान समृद्धि योजना के तहत 12 किसानों को सोलर पंप सेट दिया. किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दो एचपी का पंप सेट दिया गया. विधायक ने कहा किसान हमारे देश की रीढ़ हैं. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक किसान समृद्धि योजना है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आर्थिक  सहयोग कर रही है. योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाली सिंचाई इकाइयां दी जा रही हैं. इससे किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्चे और कठिन परिश्रम के अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले साल से पंप सेट वितरण का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा. लाभुकों को केसीसी से भी जोड़ा जाएगा, ताकि उन पर ज्यादा बोझ नहीं पड़े. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार, बीटीएम आभास चक्रपाणि, एटीएम बिरसा तिग्गा, किसान मित्र विश्वास सिंह, देवानंद सिंह, झामुमो नेता संजीव गंताइत, आशीष गंताइत समेत अन्य लाभुक किसान उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : पेयजल">https://lagatar.in/drinking-water-scam-engineers-took-rs-3-crore-each-in-cash-from-the-fraudulent-withdrawal-of-rs-19-73-crore/">पेयजल

घोटाले में 19.73 करोड़ की फर्जी निकासी में से इंजीनियरों ने 3-3 करोड़ नकद लिया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp