में 428 और झारखंड में 17 बड़े मामले की जांच कर रही NIA
सिंहभूम कॉलेज में रिटायर कर्मचारी दे रहे सेवा
सरयकेला-खरसावां जिला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकेत्तर कर्मचारी की भारी कमी है. रिटायर कर्मचारी सेवा दे रहे है. कॉलेज में लगभग 1500 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. सृजित पद से मात्र दस प्रतिशत ही स्थायी शिक्षक यहां सेवा दे रहे है. हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से अनुबंध के आधार पर कुछ कर्मचारी को रखा है. जिससे सेवा ली जा रही है. कॉलेजों में लंबे समय से बहाली नहीं होने के वजह से इस तरह की स्थिति बनी हुई है.सरकार ने शिक्षकेत्तर के तृतीय वर्ग में इन पदों का किया सृजन
हेड क्लर्क-01, हेड एकाउंटेंट-01, यूडी क्लर्क-01, एकाउंटेंट-01, एलडीए क्लर्क-06, क्लर्क-04, कैशियर-01, लाइब्रेरियन-01, लाइब्रेरी असिसटेंट-03, टाइपिस्ट-02, स्टेनो- 05, काउंटर क्लर्क-05, एकाउंट क्लर्क-02, स्टोर कीपर-03, असिसटेंट लाइब्रेरियन-01, लैब आइसी-02, क्रॉसमोंटेंट क्लर्क-02, स्टोनो टाइपिस्ट-01, सॉरटर-02, कम्पाउंडर-01, इलेक्ट्रेशियन-01.चतुर्थ वर्ग में सृजित पद
नाइट गार्ड-01, लैब ब्वाय-04, पियून-19, माली-03, स्वीपर-02, गार्ड-02, स्पोर्ट पियून-01. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-attacked-with-chapad-near-kadma-shiv-hanuman-temple-condition-critical/">जमशेदपुर:कदमा शिव हनुमान मंदिर के पास युवक पर चापड़ से हमला, हालत गंभीर [wpdiscuz-feedback id="u68eutf56y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment