Search

चाईबासा: सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के 77 सृजित पद को सरकार की मंजूरी

Sukesh Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंहभूम कॉलेज चांडिल में 77 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली होने से पूर्व विवि प्रशासन ने रोस्टर तैयार कर लिया है. सरकार ने भी इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. विवि ने सरकार को एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था. जिसपर सरकार ने अंतिम मुहर लगाते हुए विवि को पत्र भेजा. इसमें सबसे अधिक तृतीय वर्ग के 45 पदों का पद सृजन किया गया है. तृतीय वर्ग में सबसे अधिक एलडी क्लर्क में 6 पदों की स्वीकृति मिली है. इसी तरह चतुर्थ वर्ग में सबसे अधिक पियून के लिये 19 पद का सृजन किया गया है. इसे भी पढ़ें: देशभर">https://lagatar.in/nia-probing-428-big-cases-across-the-country-and-17-in-jharkhand/">देशभर

में 428 और झारखंड में 17 बड़े मामले की जांच कर रही NIA

सिंहभूम कॉलेज में रिटायर कर्मचारी दे रहे सेवा

सरयकेला-खरसावां जिला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकेत्तर कर्मचारी की भारी कमी है. रिटायर कर्मचारी सेवा दे रहे है. कॉलेज में लगभग 1500 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. सृजित पद से मात्र दस प्रतिशत ही स्थायी शिक्षक यहां सेवा दे रहे है. हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से अनुबंध के आधार पर कुछ कर्मचारी को रखा है. जिससे सेवा ली जा रही है. कॉलेजों में लंबे समय से बहाली नहीं होने के वजह से इस तरह की स्थिति बनी हुई है.

सरकार ने शिक्षकेत्तर के तृतीय वर्ग में इन पदों का किया सृजन 

हेड क्लर्क-01, हेड एकाउंटेंट-01, यूडी क्लर्क-01, एकाउंटेंट-01, एलडीए क्लर्क-06, क्लर्क-04, कैशियर-01, लाइब्रेरियन-01, लाइब्रेरी असिसटेंट-03, टाइपिस्ट-02, स्टेनो- 05, काउंटर क्लर्क-05, एकाउंट क्लर्क-02, स्टोर कीपर-03, असिसटेंट लाइब्रेरियन-01, लैब आइसी-02, क्रॉसमोंटेंट क्लर्क-02, स्टोनो टाइपिस्ट-01, सॉरटर-02, कम्पाउंडर-01, इलेक्ट्रेशियन-01.

चतुर्थ वर्ग में सृजित पद

नाइट गार्ड-01, लैब ब्‍वाय-04, पियून-19, माली-03, स्वीपर-02, गार्ड-02, स्पोर्ट पियून-01. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-attacked-with-chapad-near-kadma-shiv-hanuman-temple-condition-critical/">जमशेदपुर:

कदमा शिव हनुमान मंदिर के पास युवक पर चापड़ से हमला, हालत गंभीर
[wpdiscuz-feedback id="u68eutf56y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp