अप्रैल से तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए वेंडर लाइसेंस लेना अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्रवाई
चुनरी उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने दादी मैया को चढ़ाया चुनरी
[caption id="attachment_275756" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="375" /> उत्सव में उपस्थित श्रद्धालु महिलाएं.[/caption] महिलाओं ने चुनरी उत्सव कार्यक्रम में दादी मैया को चुनरी चढ़ाया. साथ ही गजरा उत्सव के दौरान उन्हें गजरा भी चढ़ाया गया. कोलकाता से आई नृत्य मंडली द्वारा राधा कृष्ण के वेश में नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई. उत्सव के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच दादी मैया का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर आशा खिरवाल, श्रवण खोवाला, अनिल मुरारका, रमेश खिरवाल, शिबू अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, अशोक विजयवर्गीय, श्वेता जलन, सुमित खिरवाल, मिठू पसारी, राकेश बुधिया, नेहा अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-in-a-pickup-van-loaded-with-bichali/">धनबाद
: बिचाली लदे पिकप वैन में लगी आग [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment