Chaibasa (Ramendr Kumar Sinha) : चाईबासा पिछले दिनों हुई बारिश से कृषि को तो लाभ हुआ पर खेतों में लगी सब्जियां खास कर टमाटर और लता वाली सब्जियां कद्दू, नेनुआ को नुकसान हुआ है. शहर में सब्जियों की आपूर्ति अन्य शहरों से की जाती है. स्थानीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियों की खेप कम होने के कारण सदियों के भाव आसमान छू रहे हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-official-language-implementation-committee-meeting-held-in-the-mine/">किरीबुरु
: खदान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जियां भी आ रही हैं. उनकी मात्रा अपेक्षाकृत कम है. इस कारण बाजार में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. बड़ी बात यह है कि आमजनों की सब्जियों का जायका बढ़ाने वाले टमाटर 100 से 120 रुपए किलो बिक रहा है. इसी तरह अन्य सब्जियों के भी मूल्य आसमान छू रहे हैं. ज्यादातर हरी सब्जियों के मूल्यों में वृद्धि देखी जा रही है. चाहे वह टमाटर हो या करेला, बंधा गोभी, कद्दू, भिंडी या गोभी हो, सभी आम आदमी के लिए भारी पड़ रही हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : हरी सब्जियां आम आदमी की जेब पर पड़ रही हैं भारी

Leave a Comment