Search

चाईबासा : चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों में खुलेआम बिक रहा गुटखा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में चलने वाली कई ट्रेनों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है. प्रतिबंध होने के बावजूद भी विक्रेता ट्रेन में चढ़कर गुटखे की बिक्री कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन को भी की गई. लेकिन अभी तक किसी तरह का इसका समाधान नहीं किया गया है. इस्पात एक्सप्रेस में रोजाना कई विक्रेता चढ़ते हैं और खुलेआम गुटखा की बिक्री करते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-obstructing-government-work-in-breaking-the-stone-plaque-in-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में शिलापट्ट तोड़ने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस

कुछ यात्री ट्रेन पर ही तंबाकू खरीद करते हैं सेवन 

नियम का उल्लंघन करते हुए यह कार्य किया जा रहा है. कुछ यात्री ट्रेन पर ही तंबाकू खरीद कर सेवन करते हैं, जिससे आसपास के यात्रियों को असुविधा महसूस होती है. यात्रियों की मांग है कि रेल प्रशासन की ओर से इसे पूरी तरह से रोका जाए. कुछ यात्रियों की वजह से अधिकतर यात्री असहज महसूस कर परेशान हो जाते हैं. सबसे अधिक इस्पात एक्सप्रेस, पैसेंजर, दक्षिण पुर बिहार एक्सप्रेस में अधिक गुटखा की बिक्री होती है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-loving-couple-going-to-bangalore-was-handed-over-to-the-relatives-by-chakradharpur-rpf/">जमशेदपुर

: बेंगलुरु जा रहे प्रेमी युगल को चक्रधरपुर RPF ने किया परिजनों के हवाले
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp