Search

चाईबासा : पीसीसी सड़क की हाफ इंच ढलाई हो रही थी, जिप सदस्य ने किया निरीक्षण

Chaibasa (sukesh kumar) : छोटा मौदा के ग्रामीणों की शिकायत पर मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल ने भरभरिया पंचायत के छोटा मौदा में मनोहर राऊत के घर से इन्द्रो गोप के घर तक बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. जांच के क्रम में पाया कि ढलाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का कार्य ठेकेदार कर रहा था. ग्रामीण डेविड चातर ने बताया कि यह सड़क पूर्व में 2 बार ढलाई हो चुकी है. यही सड़क तीसरी बार ढलाई की जा रही है. जांच में पाया गया कि ढलाई के नाम पर खानापूर्ति के लिए मात्र हाफ इंच ढलाई की जा रही थी. ज्ञात हो कि यह सड़क 2019 में विधायक निरल पूर्ति के विधायक निधि से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने बनवाया था. इसी सड़क को पुनः तीसरी बार विधायक निधि से ढलाई किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-purnima-singh-raised-the-question-of-jharia-circle-building-in-the-assembly/">धनबाद

: पूर्णिमा सिंह ने विधानसभा में उठाया झरिया अंचल भवन का सवाल

मजदूरों को 200 रुपए दिया जा रहा है

[caption id="attachment_378694" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-PCC-Road.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> हाफ इंच ढलाई की गई पीसीसी सड़क.[/caption] इस ढलाई कार्य मे काम किये मजदूरों को भी मात्र 200 रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है, जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम है. जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल ने कहा कि विधायक निधि योजना में जम कर लूट मची है. विधायक के संगक्षण में ही विधायक के कार्यकर्ता लाला राऊत बिना डर के सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. विभाग के कनीय अभियंता ने स्थल की जांच किए बिना कैसे योजना को स्वीकृति दे दी. जिला के उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को मामले की जानकारी देकर जांच की मांग की गई है. जिला परिषद ने कहा कि इस सड़क निर्माण में बरती गई की अनियमितता की जांच नहीं की गई तो उपविकास आयुक्त कार्यलय के बाहर धरना पर बैठेंगे. मौके पर डिकुल बिरुवा, शंकर बिरुवा, एलियास बिरुवा, राहुल बिरुवा, रंजीत बिरुवा, लखन टुडु, ब्रजमोहन बिरुवा, मुटरा बिरुवा, सुकुरमुनि देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, आरती गोप, गोमी देवी, जेना हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp