Search

चाईबासाः मनोहरपुर में लगा स्वास्थ्य मेला, सांसद जोबा माझी ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Shambhu Kumar


Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मनुष्य का सबसे अनमोल धन है. मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र जंगल-पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहां के लोगों में अंधविश्वास और जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं, झाड़-फूंक के चक्कर में कई बार विलंब हो जाता हैं और मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है.


सांसद ने स्थानीय लोगों की मांग पर छोटानागरा क्षेत्र के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की. कहा कि अगर बेहतर तरीके से एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा तो जल्द एम्बुलेंस प्रदान करा दिया जाएगा. मौके पर सांसद ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इससे पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य मेले में आये ग्रामीणों को विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया. साथ ही आवश्यकता के अनुसार दवाई भी दी गई.


कार्यक्रम का संचालन यशवंत कटियार ने किया. कार्यक्रम में अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, बंधना उरांव, मानुएल बेक,सीताराम गोप,मोहम्मद उमर, अजहर अली, स्वास्थ्य कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp