Search

चाईबासा : कोविड टीका का प्रथम डोज का लक्ष्य शत-प्रतिशत करने पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

Chaibasa : चाईबासा के सदर प्रखंड में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारूल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा अंतर्गत आनेवाले सर्वश्रेष्ठ 10 स्वास्थ्य उपकेंद्र बरकुंडिया, सिंहपोखरिया, नरसंडा, तमाड़बांध, पंपाड़ा, हरिला, डोमरडीह, लुपुंगुटु, खूंटा और मुख्य सेंटर में सबसे पहले 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है. शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर उस क्षेत्र की एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, मुंडा, पंचायत सचिव अलावा प्रशिक्षण निगरानी, संचालन रिपोर्टिंग अंतर विभागीय समन्वय में मुख्य भूमिका निभाने के लिए खुशबू कुमारी, जुलियानी पिंगुवा, निर्मल लागुरी, अहसन फारूक, संजय सिन्हा एवं रजनीश पूर्ति को प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : राशन">https://lagatar.in/270-beneficiaries-accused-of-not-giving-ration-for-five-months-against-the-ration-dealer/">राशन

डीलर के खिलाफ 270 लाभुकों ने पांच माह से राशन नहीं देने का लगाया आरोप
बताया गया कि सदर प्रखंड तथा शहरी क्षेत्र में जनसंख्या 1,04,858 में से 1,05253 लोगों को अब तक प्रथम डोज का टीका दिया गया है. मौके पर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नताशा देवगम, दीपिका बोयपाई, लक्ष्मी नाग, हीरावती, लक्ष्मी बारी, किरण तिग्गा, अंजलि महतो, माधुरी कुमारी, मुक्ति लता हेम्ब्रम, सोनी किंडो, बबिता कुमारी, पार्वती कुदादा, राजलक्ष्मी बिरूवा, उमा रानी दोराईबुरू, विभनेष सरदार, अंजष्णु प्रकाश, मनोरंजन कुमार, साइबा मुर्मू, मधुसुदन बानरा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp