Search

चाईबासा : गर्मी का कहर जारी, तापमान में वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

Chaibasa :  गर्मी का कहर लगातार जारी है. वहीं, तापमान में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह हो गई है कि लोग अपने आप को गर्मी से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर ही घर से बाहर निकल रहे है. सड़को पर आम दिनो में जिस तरह से भिड़ देखी जाती थी वह भी देखने को नही मिल रही है. गर्मी में राहत देने वाली नींबू पानी भी अब आम लोगों की आमदनी पर भारी पड़ने लगी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-cultural-journey-of-dhai-akhar-prem-will-reach-jamshedpur-on-april-15/">जमशेदपुर

: ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा 15 अप्रैल को पहुंचेगी जमशेदपुर

50 रुपए में मिल रहे चार नींबू

विदित हो कि जो नींबू 10 रुपए में गर्मी के मौसम में तीन से चार तक मिल जाता था अब वह भी 50 रुपए में चार मील रहा है. हालांकि, कम रस वाले छोटे नींबू 20 रुपए में दो मिल जा रहें है. ऐसे में नीबू पानी पी कर अपना थकान दूर करने वाले लोग अब नींबू पानी पीने से पीछे हट रहें हैं जो पी भी रहे है उन्हें इसके लिये 25 रुपए खर्च करने पड़ रहे है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-electricity-shortage-became-a-problem-in-the-scorching-heat/">गिरिडीह

: भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत बनी मुसीबत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp