Search

चाईबासा : जिले में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, चाईबासा में एक की मौत, कई नदियां उफान पर

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम में बीते रात से हो रही मूसलाधार बारिश जमकर उत्पात मचा रही है. भारी बारिश के कारण कहीं भूस्खलन तो कहीं सड़कें बाधित होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पश्चिमी सिंहभूम की कई नदियों में उफान आ गया है. वहीं, चाईबासा के लोहार बस्ती में घर का दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है. पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर चाईबासा अंचल क्षेत्र के गुटुसाई निवासी काली लोहारी की मौत हो गई है. उसके परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दाह संस्कार हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई गई है. [caption id="attachment_393880" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/west-singhbhum-4-600x570.jpg"

alt="" width="600" height="570" /> स्वर्गीय विजय लोहार के परिजन को दाह संस्कार हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध कराते सीओ.[/caption] [caption id="attachment_393878" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/west-singhbhum-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चाईबासा के कॉलोनी में घुसा हुआ पानी.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-more-than-50-trees-fell-in-various-areas-including-telco-due-to-rain-and-storm-traffic-disrupted/">जमशेदपुर:

बारिश व तूफान से टेल्को समेत विभिन्न इलाकों में गिरे 50 से अधिक पेड़, आवागमन बाधित

एसडीओ माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की कर रहे अपील

[caption id="attachment_393885" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/roro-nadi-1.jpg"

alt="" width="600" height="391" /> रोरो नदी के पास निरीक्षण करते एसडीओ.[/caption]   चाईबासा के रोरो नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिला प्रशासन की ओर से रोरो नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने का निर्देश दिया जा रहा है, ताकि किसी तरह की घटना न हो. चाईबासा के सभी हिस्सों में जलजमाव पूरी तरह से हो गया है. इधर, एसडीओ शचिंद्र बड़ाईक द्वारा माइकिंग कर लोगों को घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है. जिस तरह से मूसलाधार बारिश हो रही है, यदि यह दिनभर चला तो चाईबासा जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएगा. इसे भी पढ़े : हिमाचल">https://lagatar.in/due-to-heavy-rains-in-himachal-railway-bridge-over-chakki-river-washed-away-in-kangra-many-missing-10-12-houses-were-drowned-in-the-river/">हिमाचल

में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये

नगर प्रबंधक सहित सभी कर्मी जलजमाव के निपटारे हेतु लगातार प्रयासरत

[caption id="attachment_393881" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/west-singhbhum.jpg"

alt="" width="600" height="449" /> अवरुद्ध हुए मार्गों को जेसीबी के जरिए किया जा रहा दुरुस्त.[/caption] वहीं, भारी बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्त अन्यय मित्तल ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. शहर अंतर्गत कुछेक स्थानों पर जल जमाव होने की स्थिति में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक सहित सभी कर्मी आवश्यक उपकरण के साथ जलजमाव के निपटारे हेतु लगातार प्रयासरत हैं. साथ ही चाईबासा नगर परिषद के कर्मियों द्वारा बारिश व हवा के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुए मार्गों को दुरुस्त किया गया. उधर, जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुए जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मार्ग को अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में अवरोध मुक्त करवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया है. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-awareness-meeting-of-rural-self-employment-training-institute-in-karampada/">किरीबुरू

: करमपदा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने की जागरुकता बैठक

रोरो नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बियर के गेट को खोला गया

चाईबासा के पाताहातु में रोरो नदी पर स्थित बियर के गेट को नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऐतिहातन खोला गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है. सदर प्रखंड अंतर्गत गांधी टोला के निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. जिला अंतर्गत किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्रों में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़े : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-commander-colonel-inspects-ncc-cadet-of-dav-barkakana/">रामगढ़

:  कमांडर कर्नल ने डीएवी बरकाकाना के एनसीसी कैडेट का किया निरिक्षण

चक्रधरपुर-गोईलकेरा व मनोहरपुर मुख्य सड़क संजय नदी में उफान

भारी बारिश के कारण चक्रधरपुर-गोईलकेरा व मनोहरपुर मुख्य सड़क के सोनुवा के महुलडिहा स्थित संजय नदी में उफान के कारण पुल के ऊपर पानी बहने से मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. सोनुवा में चांदीपोस- झाड़गांव पुलिया में भी नदी का पानी बहने से मुख्य सड़क पर आवागमन ठप है. भारी बारिश के कारण देर रात से ही पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है. सुबह के समय पुलिया के ऊपर करीब पांच फीट ऊपर तक नाले का पानी बहने की सूचना है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-area-submerged-due-to-continuous-rain/">सरायकेला

: निरन्तर जारी बारिश से जलमग्न हुआ क्षेत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp