Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई. इसमें भूगर्भ शास्त्र विभाग के एचओडी डॉ एसके सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ सरिता प्रसाद को भूगर्भ शास्त्र का प्रभारी बनाया गया है. मालूम हो कि भूगर्भ शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ एसके सिन्हा आगामी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-73rd-van-mahotsav-to-be-celebrated-by-saranda-forest-division-at-hirji-hatting-in-guwa/">नोवामुंडी
: गुवा के हिरजी हाटिंग में मनाया जाएगा सारंडा वन प्रमंडल द्वारा 73 वां वन महोत्सव डॉ सरिता प्रसाद साइंस डीन के अलावा केमिस्ट्री के एचओडी भी है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात वरीयता के आधार पर डॉक्टर सरिता प्रसाद को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है. 31 जुलाई के पश्चात वे प्रभार ग्रहण कर लेगी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : केयू में भूगर्भ शास्त्र विभाग के एचओडी 31 को होंगे रिटायर्ड, डॉ सरिता प्रसाद को मिला प्रभार

Leave a Comment