Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग के एचओडी डॉ बिरबल हेम्ब्रम 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे है. जिसके कारण टीआरएल विभाग की जिम्मेवारी संस्कृत विभाग के एचओडी डॉ अर्चना सिन्हा को दी गयी. विवि ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर नये एचओडी की नियुक्ति नहीं होने तक संस्कृत विभाग के अलावा टीआरएल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मालूम हो टीआरएल विभाग में कुड़माली, हो व संथाली विषय की पढ़ाई होती है. जहां लगभग 600 विद्यार्थी स्नातकोत्तर की पढ़ाई करते है. इसमें सबसे अधिक हो विषय के विद्यार्थी है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-former-district-president-of-bjym-chandra-mohan-tiyu-nominated-for-zip-member/">चाईबासा
: भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन तियु ने जिप सदस्य के लिये किया नामांकन [wpse_comments_template]
चाईबासा : टीआरएल विभाग के एचओडी डॉ बीरबल 30 को होंगे रिटायर, डॉ अर्चना बनी प्रभारी

Leave a Comment