डीएलसी ने राइटर बिजनेस को दिया मजदूरों का बकाया भुगतान का निर्देश
मिलन समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला
राजकुमार प्रजापति ने मिलन समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पहले होली में सभी मोहल्ले से टोली निकल कर मनाते थे. कोई भी नया मेहमान पहली बार दिखता था तो टोली उस पर निगरानी रखता था और उसे खींचकर रंग से सराबोर करके टोली में शामिल कर लेता था. आज परिस्थिति बदल गई है. होली अपने घरों तक सिमट कर रह गई है. होली मिलन समारोह में पूरा समाज एक दूसरे से खुलकर होली मनाते है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-water-will-come-directly-from-the-pipeline-in-17-thousand-houses-in-the-c/">चाईबासा: शहर में 17 हजार घरों में पाइप लाइन से सीधे नल में आएगा पानी
एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं
कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व सभी पुरुषों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर और महिलाओं ने भी अबीर लगा कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यकारी अध्यक्ष अरूण किशोर प्रजापति ने सभी को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया.alt="" width="300" height="191" /> [wpse_comments_template]

Leave a Comment