Search

चाईबासा: प्रतिनियुक्ति के लिये गृह रक्षा वाहिनी संघ ने पेयजल स्वच्छता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Chaibasa. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी संघ पश्चिमी सिंहभूम शाखा के पदधारियों ने सरकारी संस्थानों में प्रतिनियुक्ति कराने की मांग को लेकर राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के चाईबासा स्थित उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि जिले में होमगार्ड के कुल 14 सौ जवान हैं जिनमें मात्र 402 जवान ही प्रतिनियुक्ति पर हैं, शेष 998 जवान अभी भी बेरोजगार हैं. राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों को गृह रक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है. पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. इस कारण सभी गृह रक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalite-debra-arrested-by-plfi-recovered-bike-and-weapons-from-the-hill-on-the-spot/">चाईबासा

: पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सली डेबरा की निशानदेही पर पहाड़ी से बाइक व हथियार बरामद

कई जगहों पर आवेदन के बावजूद कार्रवाई नहीं

ज्ञापन में बताया गया है कि इन जवानों के प्रतिनियुक्ति के लिये मुख्य प्रबंधक सेल किरीबुरू, गुवा, मेघाहातुबुरू तथा चिरिया के अलावा टाटा स्टील नोवामुंडी, मुख्य प्रबंधक रूंगटा माइंस, जिला खनन पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी तथा बैंको में एलडीएम,  क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड राज्य सहकारी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, मुख्य प्रबंधक केनरा बैंक, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक चाईबासा व चक्रधरपुर सहित सिविल सर्जन कार्यालय व सभी सीएचसी केंद्र व उपकेंद्रों, कालेजो में प्रतिनियुक्ति के लिये आवेदन दिया गया है. पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-february-3-2022/">शाम

की न्यूज डायरी।।03 FEB।।कांग्रेस में सुखदेव-बलमुचू को अहम जिम्मेवारी।।रूपा तिर्की केस में CBI पूछताछ।बिहारःबालिका गृह केस में खुलासा।हिमाचल में दर्दनाक हादसा।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp