Ranchi/Chaibasa: चाईबासा जिले के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के कंदेनाला इलाके में http://*चाईबासाः
बड़ाजामदा के कंदेनाला में बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध आयरन ओर कारोबार* आयरन">https://lagatar.in/chaibasa-illegal-iron-ore-business-going-on-on-a-large-scale-in-kandenala-of-barajamda/">आयरन
ओर का अवैध उत्खनन और ढ़ुलाई का काम लगातार जारी है. कंदेनाला स्थित एक माइंस में सैंकड़ों टन अवैध आयरन ओर जमा करकअभी भी रखा हुआ है. जिसे तस्करों द्वारा चौका स्थित एक फैक्टरी में पहुंचाया जाना है. चाईबासा जिला के माइनिंग अधिकारी से बात की : इस बीच हमने चाईबासा जिला के माइनिंग अधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि लगातार न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित खबर का मैंने संज्ञान लिया है. आज वह खुद कंदेनाला इलाके में जाएंगे. आयरन ओर की अवैध माईनिंग औऱ ढ़ुलाई को किसी भी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. इसे भी पढ़ेंः बड़ाजामदा">https://lagatar.in/chaibasa-illegal-iron-ore-business-going-on-on-a-large-scale-in-kandenala-of-barajamda/">बड़ाजामदा
के कंदेनाला में बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध आयरन ओर कारोबार किसी तरह की कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं मिली : सूत्रों ने यह भी बताया कि खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी संबंधित थानों के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कार्रवाई करें. हालांकि अभी तक किसी तरह की कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं मिली है. एक सिंडिकेट इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा है : उल्लेखनीय है कि चाईबासा के डेबरा, जमशेदपुर का मुन्ना खान, शाहिद खान, राकेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, जमशेदपुर का ही दिवाकर सिंह, गोमा सोरेन समेत कुछ अन्य लोगों का सिंडिकेट इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा है. आयरन ओर ट्रकों से दुर्गापुर, सरायकेला के चांडिल और चौका थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरियों में पहुंचाया जा रहा है : अवैध तरीके से खनन करने के बाद आयरन ओर को ट्रकों से दुर्गापुर के अलावा सरायकेला के चांडिल और चौका थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरियों में पहुंचाया जा रहा है. जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चाईबासा : बड़ाजामदा के कंदेनाला में पड़ा है सैंकड़ों टन अवैध Iron Ore, डीएमओ ने कहा- कार्रवाई करेंगे

Leave a Comment